सेनेटरी पैड्स बनाने वाली फेक्ट्री में लगी आग

Fire, Factory, Sanitary Pads, Rajasthan

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में एक सेनेटरी पैड्स बनाने वाली जापानी कंपनी यूनिचार्म की फैक्ट्री में आग लग गई। मंगलवार रात में लगी आग को बुघवार दोपहर बाद तक भी नहीं बुझाया जा सका है। इस हादसे में पूरी फैक्ट्री खाक हो गई। 300 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अब प्रशासन फैक्ट्री कैंपस में अंडरग्राउंड बनेे डीलज के टैंकों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इन टैंकों में 70 हजार लीटर के करीब डीजल भरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार नीमराना इंड्रस्टियल एरिया में जापानी कंपनी यूनिचार्म में की फैक्ट्री में मंगलवार रात सबसे पहले वेयर हाउस आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि फैक्टरी का वेयर हाउस कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। यहां -फैक्ट्री में सेनेटरी पैड्स और बच्चों के डायपर बनाए जाते हैं। आग ने आधा किलोमीटर में बनी इस पूरी कंपनी को खत्म कर दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।