हीटर के कारण सपा सेंटर में लगी आग, सफाई कर्मी की मौत

Fire

सोफे के पास लगाया था हीटर, आग लगने के बाद घुटा दम

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत में अंसल सुशांत सिटी में रूम हीटर की वजह से एक सपा सेंटर में बुधवार सुबह आग लग गई, दम घुटने से अंदर सो रहे सफाई कर्मी की मौत गई। स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया और दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद दुकानदारों ने सपा मालिक और पुलिस को कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया।

यह भी पढ़ें:–अजय बेदी उर्फ संगम का संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ चयन

जानकारी के अनुसार सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मूल रूप से गांव कुराड निवासी जॉनी (22) पिछले दो माह से अंसल सुशांत सिटी स्थित गोल्डन ग्लो में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था।

वह रात को रूम हीटर चलाकर सोया था, हीटर सोफे के पास रखा हुआ था, जिस वजह से सोफे में आग लग गई और पूरे सपा में फैल गई। उन्होंने शव को खुद चेक किया है शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं, न ही शव झुलसा हुआ है।

आशंका है कि धुए की वजह से दम घुटने से जुड़ने की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।

अधिक नशे में होने की वजह से नहीं निकल पाया

सपा मालिक हितेश ने बताया कि वह दो माह से काम करता था। जॉनी नशा भी करता था, उसने मंगलवार रात भी नशा किया, आशंका है कि नशे में धुत होने की वजह से आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल सका। उन्होंने सुबह देखा तो उसके शरीर का आधा हिस्सा बेड पर पड़ा था और आधा शव जमीन पर था।