फिर फरिश्ता बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु, आग पर पाया काबू

Fire
  • आटा चक्की की दुकान में हुआ हादसा
  • हजारों रुपये की रूई और गद्दे जलकर राख

सरसा (सुनील वर्मा/सच कहूँ)।

गाँव शाहपुर बेगू बस स्टैंड स्थित आटा चक्की की दुकान में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपये की कपास और गद्दे जलकर राख हो गये। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार पहुंचे और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार गाँव निवासी रंगलाल बस स्टैंड पर आटा चक्की व कपास की रूई पीनने का कार्य करता है। आटा चक्की में दोपहर को करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के बारे में फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस सेवा कार्य में डेरा अनुयायी 45 मैम्बर संदीप अन्नु इन्सां, राकेश बजाज इन्सां, मनोज इन्सां, रामपाल इन्सां, सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, कल्याण नगर ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, 15 मैम्बर जसमेर इन्सां, यादविन्द्र इन्सां, सरसा ब्लॉक मेडिकल समिति के जिम्मेवार प्रेम गांधी इन्सां, प्रिंस इन्सां, जोनी इन्सां, विक्रम इन्सां सहित सेवादारों ने सहयोग किया। आटा चक्की संचालक ने बताया कि आग बिजली की शार्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से हजारों रुपये की रूई व गद्दे जलकर राख हो गये।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।