कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
धूरी (सुरेन्द्र इन्सां)। स्थानीय रेलवे फाटक के नजदीक सदर बाजार में गत रात्रि अशोक कुमार पुत्र काका राम की एक बूट-चप्पल की दुकान में लगी आग के कारण दुकान में पड़ा लाखों रूपये का सामना जलकर राख हो गया।
दुकान के मालिक प्रेमी अशोक कुमार ने बताया कि वह शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। रात को तारों की स्पार्किंग के कारण अचानक दुकान में आग लग गई, जिस कारण दुकान में पड़े बूट, चप्पले, फर्नीचर आदि सारा सामान जल कर पूरी तरह राख हो गया। उन्होंने बताया कि घटना में उसका करीब 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
आधी रात को मदद करने पहुंचे डेरा अनुयायी
उन्होंने बताया कि आग बुझाने में डेरा अनुयायी अशोक कुमार लक्खा, राकेश कुमार, भोला नाथ, प्रदीप पुन्नू भंगीदास, गुरसेवक सिंह, पवन कुमार, ब्लाक भंगीदास राजिन्द्र निक्का, गुड्डू, हैपी, विक्की आदि ने अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड़ संगरूर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सहायता की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।