भीलवाड़ा (एजेंसी)। राजस्थान के भीलवाड़ा में सरकारी महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के एनआईसीयू वार्ड में मंगलवार को सुबह अचानक केबल में आग लग गई। अस्पताल में आग से फैले धुंए से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वार्ड में भर्ती बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गोड ने बताया कि सुबह एनआईसीयू में शॉर्ट सर्किट होने से केबल में आग लगी और धुआं फैलने के कारण अफरा तफरी मच गई। वार्ड में 18 बच्चे भर्ती थे, जिन्हें तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। डॉ. गोड़ ने बताया की कुछ समय में ही केबल बदल दी जाएगी और वार्ड में फिर कार्य सुचारू हो जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।