भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के महम गेट पर एक दवाईयों में शॉर्ट सर्किट कारण से आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण दुकान मालिक को करीबन 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक बजे शॉर्ट-सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। इस बारे में मैडिकल हॉल मालिक ने बताया कि शार्ट-सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तथा दमकल को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण करीबन 40 से 50 लाख रुपए का उनका नुकसान हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।