भीखी (डीपी जिन्दल)। स्थानीय कस्बे के बस अड्डो के सामने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के करीब एक मारुति वैन को आग लगने से एक बच्चे व तीन महिलाओं सहित पांच जने झुलस गए। पीड़ित परिवार के प्रमुख जगजीत सिंह (58) पुत्र करतार सिंह ने बताया कि वह अपनी लड़की की शादी करने उपरांत भीखी के एक रैस्टोरैंट से वैन (पी.बी. 03 के. 7000 मंजूरशुदा गैस किट) में सवार होकर अपने गांव कोटड़ा कलां वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान बस अड्डे के सामने उनकी वैन से आग व धुआं निकलता देखकर वैन चालक बुध सिंह को बताया तो दोनों ने वैन से छलांग लगा दी।
प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर
वैन में सवारों को निकालने के लिए खिड़कियां खोल दी। उन्होंने बाकी सवारों के बाहर निकलने से पहले पूरी वैन आग की चपेट में आ चुकी थी। वैन में सवार मनजीत कौर (55), पुत्री बिन्दरपाल कौर (26), दोहता समरदीप सिंह (3) व राजिन्दर कोर (60) पत्नी जूपा सिंह आग में झुलस गए जबकि वैन में सवार दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। सरकारी अस्पताल भीखी के मेडिकल अधिकारी फाजल सिंह ने बताया कि बच्चे सहित पांचों को प्राथमिक उपचार उपरांत राजिन्दरा अस्पताल पटियाला में रैफर कर दिया है।
अस्पताल में दाखिल पीड़ितों की देखभाल भंगीदास दर्शन सिंह इन्सां, हरकेश कैसा, प्रिंस, धनजीत सिंह, गुरशरनप्रीत सिंह के अलावा स्टाफ नर्स राजदीप कौर और मौजूदा नागरिकों ने की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।