कमला मार्किट में भीषण आग से 100 दुकानें क्षतिग्रस्त

Fire, kamla Market, Capital, Store, New Delhi 

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी के प्रसिद्ध कमला मार्किट में कल रात भीषण आग लग जाने से करीब 50 दुकानें और गोदाम जलकर नष्ट हो गए । हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को रात करीब एक बजे मिली।

सूचना मिलते ही नौ दमकल गाड़यिों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो कुछ और गाड़ियों को वहां भेजा गया। करीब 35 दमकल गाड़ियों की मदद से आखिरकार आज तड़के पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। घटना स्थल पर कूलिंग आॅपरेशन अभी भी जारी है।

श्री सिंह के अनुसार आग कमला मार्केट में तीन अलग-अलग स्थानों पर लगी थी लेकिन इसने जल्दी ही आसपास की करीब सौ दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया।

देर रात का समय होने की वजह से बाजार में लोग मौजूद नहीं थे जिसके कारण इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अगर आग दिन के समय लगती तो जान माल का ज्यादा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।