हार्डवेयर के शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Kairana-News
  • कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर एसडीओ विद्युत के ऑफिस के सामने की घटना
  • दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बामुश्किल पाया काबू

कैराना। हार्डवेयर के शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शोरूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका। वही, आग से स्वाहा हुए सामान की कीमत करीब पच्चीस लाख रुपये बताई जा रही है।

कस्बे के मोहल्ला पट्टोंवाला निवासी सुभाष चंद गोयल के हार्डवेयर के सामान के दो शोरूम व एक दुकान मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर एसडीओ विद्युत के ऑफिस के सामने स्थित है। मंगलवार देर रात्रि उसके एक शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रात्रि करीब डेढ़ बजे वहां से गुजर रहे सोनू नामक व्यक्ति ने शोरूम स्वामी को आग लगने की सूचना दी। मामले की सूचना पर शोरूम स्वामी मौके पर पहुंचा तथा आस-पड़ोस के लोगो के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के रौद्र रूप को देखते हुए मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

इस पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग पर नियंत्रण न होने के चलते बुधवार सुबह करीब पांच बजे नगरपालिका की जेसीबी मशीन को मौके पर बुलवाया गया, जिसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से शोरूम में रखे हार्डवेयर के सामान को तितर-बितर करके बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। तब तक लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि आग से करीब पच्चीस लाख रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।