चंद मिनटों में 30 साल की मेहनत खाक

दुकान में लगी आग, 6 लाख का नुकसान

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। रोहतक में महिला आश्रम रोड पर किरयाणा की दुकान में शनिवार अल सुबह अचानक आग लग गई। जिसके कारण किरयाणा की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आग करीब साढ़े चार बजे लगी है। क्योंकि सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर दुकान से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। दुकानदार सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने किरयाणा की दुकान की हुई है। जिसे वे देर रात को ठीक से बंद करके घर गए थे, लेकिन शनिवार को उनकी दुकान में आग लग गई।

यह भी पढ़ें:– घीया उगाकर हजारों रुपए कमा रहा किसान वीरभान

आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। जिसके कारण पूरा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही वे दुकान पर पहुंचे और संभाला। दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में करीब 5-6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसमें किरयाणा का सामान, इन्वर्टर-बैटरी व अन्य सामान भी शामिल है। जब आगजनी की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सामान जल चुका था।

30 सालों की मेहनत

सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने करीब 30 साल पहले यहां पर किरयाणा की दुकान की थी। फिलहाल वह अपने पिता के साथ दुकान को संभाल रहा था। 25-30 साल की मेहनत से दुकान खड़ी की थी, लेकिन अब अचानक आगजनी ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। दुकान में आगजनी की सूचना परिवार के लिए दुखद है।

2 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

किरयाणा की दुकान में आग लगने का पता लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग पर नियंत्रण करने से पहले ही सामान जलकर राख हो चुका था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।