तीन शहरों की फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मलोट (मनोज)। शहर के मैन बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांधी चौक में स्थित दिल्ली इलैक्ट्रोनिक्स की चार मंजिला दुकान में भयानक आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रूपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बिजली की दुकान में प्लास्टिक का सामान व तारें इत्यादि होने के कारण आग की लपटें भयानक रूप धारण कर गई।
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने भी किया सहयोग
फायर अधिकारी दविन्दर सिंह ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मलोट, गिद्दड़बाहा व मुक्तसर से फायर बिग्रेड की गाड़ियों व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों, आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर आग बुझाने में सहयोग दिया और करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। बिजली का सामान होने के कारण आग घंटों तक सुलगती रही और धुएं से पूरा एक बार काला पड़ गया।
एसपी दविन्दर सिंह बराड़ के नेतृत्व में एसएचओ बूटा सिंह गिल सहित थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की भीड़ पर नियंत्रण रखा और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से घटनास्थल पर पहुंचती रही। तहसीलल मनजीत सिंह भंडारी, नायब तहसीलदार जतिन्दरपाल सिंह जेपी ढिल्लों व अन्य अधिकारी भी आग बुझाऊ कर्मचारियों की निगरानी करते रहे। दुकान मालिक ने इस आग कारण करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सामान जल जाने का अनुमान लगाया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।