दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के रोड़ी बाजार में देर रात्रि को एक दुकान (Sirsa News) के साथ बने गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित शिवदत ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से सरसा में किराए के मकान में रह रहा है।
उसने बताया कि रोड़ी बाजार में एक दुकान के साथ पड़ी खाली जगह में उसने क्रॉकरी का सामान रखा हुआ है, जिसे उसने तिरपाल से ढका हुआ था। उसने बताया कि रात्रि को उसके जीजा आए हुए थे, इसलिए वह घर चला गया, अन्यथा वह यहीं सोता है। करीब दो बजे वह गोदाम में आया तो आग लगी हुई थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल स्वाह हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उसके पास कुछ नहीं बचा, (Sirsa News) जिससे वह अपना कारोबार फिर से शुरू कर सके। परिवार में करीब 12 सदस्य है, जिनका पालन-पोषण इसी कार्य से होता था। ऐसे में व्यापार ठप होने के कारण परिवार का पालन-पोषण भी मुश्किल हो जाएगा। उसने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई कि उसकी आर्थिक सहायता की जाए, ताकि वो अपना रोजगार फिर से शुरू कर सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।