पार्षद के घर को लगाई आग

Fire, Councilor, House, Police, Punjab

मामले की गहराई से जांच की जाएगी: थाना प्रभारी

  • लोगों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

फिरोजपुर। कैंट बोर्ड के वार्ड नंबर तीन के पार्षद जोरा सिंह संधू के घर को शुक्रवार रात किसी ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की, मगर उनके पड़ोसियों के समय पर जाग जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय संधू की पत्नी व उनके बेटी घर पर थीं। कैंट बोर्ड के वार्ड नंबर तीन के काउंसिलर जोरा सिंह संधू ने बताया कि वह किसी काम के लिए चंडीगढ़ गए हुए थे। घर में उसकी पत्नी और बेटी मौजूद थीं। शनिवार सुबह उनके पारिवारक सदस्यों ने फोन कर जानकारी दी कि शनिवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर को आग लगा दी है।

उन्होंने पड़ोसी गुरप्रीत सिंह संधू के सहयोग के साथ आग पर काबू पा लिया। पार्षद संधू ने बताया कि उन्होंने थाना कैंट में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। इस संबंध में थाना कैंट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पार्षद जोरा सिंह जो शिकायत दर्ज उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।