Fire: शॉर्ट सर्किट से कॉपी शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

Kairana News
Kairana News: शॉर्ट सर्किट से कॉपी शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद न्यायालय परिसर में स्थित कॉपी शॉप में हुए शॉर्ट सर्किट से फोटो स्टेट व लेमिनेशन मशीन, इन्वर्टर, बैटरा, लैपटॉप आदि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्नि शमन की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। Kairana News

कस्बा निवासी मुनव्वर की जनपद न्यायालय परिसर में कॉपी शॉप है। शनिवार प्रातः करीब साढ़े सात बजे दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख लोगो ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछारों से आग बुझाने में जुट गई। काफी देर की कड़ी मशक्कत के पश्चात बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखी फोटो स्टेट की तीन मशीनें, एक लेमिनेशन मशीन, इन्वर्टर, बैटरा, लैपटॉप आदि सामान जलकर राख हो गए। Kairana News

आग में स्वाहा हुए सामान की कीमत लाखों रुपये के करीब बताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगना बताया जा रहा है। वहीं, पास में स्थित कॉपी शॉप की एक अन्य दुकान में भी आग की लपटों से नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की दुकाने भी आग की चपेट में आ सकती थी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Reliance Foundation Scholarship: राजस्थान के 216 विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप