आग का गोला बना लकड़ी का घर, 9 जिंदा जले

Bahadurgarh News
सांकेतिक फोटो

रूस में तोम्स्क क्षेत्र में हुई घटना| Fire

मॉस्को (एजेंसी)। रूस में तोम्स्क क्षेत्र के प्रिचुलिम्सकी गांव में एक लकड़ी (Wood) के बने मकान (House) में आग (Fire) लग गई। इस भयानक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। आपात मंत्रालय के क्षेत्रीय विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले विभाग ने छह लोगों के आग की चपेट में आने से मौत की पुष्टि की थी। लेकिन उसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय समयानुसार 10:10 बजे तक नौ लोगों के शवों का पता लगा लिया गया था। आग किन कारणों से लगी यह अभी नहीं पता चल सका है।

  • लकड़ी के बने मकान में अचानक लगी आग
  • रूस में तोम्स्क क्षेत्र के प्रिचुलिम्सकी गाँव में हुआ हादसा
  • देखते ही देखते पूरा घर आग का गोला बन गया
  • राहत एवं बचाव कर्मियों ने 9 लोगों के शवों को निकाला
  • आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया

इन बातों का भी रखे ध्यान

  • सीढ़ियों, दरवाजों और गलियारों में सामान न रखें। आग लगने पर लोग इन्हीं रास्तों से बाहर भागते हैं।
  • आग लगने पर सब से पहले खुद को सुरक्षित करें, फिर परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता करें।
  • यदि धुआं है तो अपना सिर नीचे रखें।
  • यदि कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं है तो अपना रूमाल पानी में भिगोएं और उसे अपनी नाक पर रख लें।
  • यह कार्बन कणों को कुछ दूर करेगा, आप अच्छी तरह सांस ले सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।