कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kalayat News: कलायत उपमंडल के गांव शिमला में शॉर्ट सर्किट के कारण मकान व दो दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की यह घटना रात को करीब साढ़े 10 बजे हुई। उस समय परिवार के सदस्य दुकानों को बंद करके घर के अंदर एक कमरे में सो रहे थे। अचानक से बिजली का शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार बढ़ती गई। यह देखकर गांव के अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। Kaithal News
मकान मालिक अजय ने बताया कि गांव के लोगों ने तुरंत डायल 112 नंबर पर कॉल किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को भी सूचना दी, लेकिन समय पर न तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच सकी और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। ऐसे में ग्रामीण खुद कलायत थाना पहुंचे और वहां से पुलिस को लेकर गांव आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी करीब 1 घंटा देरी से मौके पर पहुंची। तब तक घर व दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
अजय ने बताया कि उसके परिवार में एक भाई के अलावा बुजुर्ग माता-पिता है। आग के कारण घर में रखें बेड, अलमारी, फ्रिज, कूलर, एसी, कंप्यूटर, स्कूटी व दुकानों में रखा किरयाने का सामान आभूषण एवं लाखों रुपए का कपड़ा जल गया। इसके अलावा घर में रखी एक लाख रुपए से ज्यादा नकदी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से उन्हें करीब 60 से 65 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि एक बार आग को बुझाकर ब्रिगेड की गाड़ी वापस चली गई, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और सुबह फिर सुलगना शुरु हो गई। ऐसे में सुबह करीब 10 बजे फिर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। पीड़ित परिवार ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। कलायत थाना से पहुंचे एएसआई जोगिंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन डिप्टी डीईओ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा