विभाग के उच्चधिकारियों को किया सूचित
होशियारपुर (राजीव शर्मा)। होशियारपुर-गढ़दीवाला सोमवार दोपहर 12.30 बजे गांव मसतीवाल में मेन रोड पर स्थित जंगलात विभाग के लगभग 3-4 एकड जंगल को आग लगने से जलकर राख हो गया। गांव मस्तीवाल के जायट फोर्सट मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान अंकुश शर्मा ने बताया कि जंगलात विभाग के बेलदार ओम प्रकाश 12.30 बजे गश्त कर रहा था तो उसने देखा कि जंगल में धुंआ निकल रहा था, जब वह आगे गया तो देखा कि जंगल को आग लगी हुई थी।
उसने तुरंत उसे व विभाग के उच्चधिकारियों को सूचित किया। वह इस संबंधी कुछ गांव के लोगों को आगे वाले स्थान पर बुलाया तथा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंचे जंगलात विभाग के उच्च अधिकारी बीओ किरनदीप सिंह को इस आग लगने के बारे में पुछा गया तो उसने कहा कि कोई राहगीर द्वारा आते जाते बीड़ी पीकर फैंक दी गई होगी, जिससे यह आग लग गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।