जिले में विभाग के पास 22 गाड़िया, जिन पर 132 कमर्चारियो की आवश्यकता लेकिन स्टाफ सिर्फ 73 का | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: गर्मी का मौसम परवान चढ़ चुका है। दिन के समय तेज और गर्म हवाएं चल रही हैं। गेहूं कटाई का सीजन जोरो पर है। जिले की मंडियों में गेहूं की बम्पर आवक जरी है। गेंहू के सीजन में हर बार आग का तांडव देखने को मिलता है। आये दिन खबरों में सुनने को मिलता है कि आग के कारण फसल जलकर राख हो गयी। इसके साथ ही कई बार गेंहू के फानो में भी आग लगने की घटनाये सामने आती रहती है। आग पर काबू पाने का पूरा जिम्मा दमकल विभाग का होता है लेकिन कैथल जिले का दमकल विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। स्टाफ की कमी के कारण दमकल केंद्र कर्मी बहुत बार 8 की जगह 12 घंटे की भी ड्यूटी कर रहे हैं, जिसका उन्हें अलग से वेतन भी नहीं मिलता। Kaithal News
दमकल विभाग से रामेश्वर ने बताया कि पुरे जिले में फायर ब्रिगेड के लिए 5 स्थान चिन्हित किये गये। जिनमे एक मुख्य दमकल केंद्र कैथल , बाकि तहसील स्तर पर कलायत, गुहला चीका, पूंडरी और राजौंद में है। पुरे जिले में 22 गाड़िया है जिनको जरूरत के अनुसार अलग अलग निर्धारित स्थानों पर भेजा गया है। 22 गाडियों में से 3 गाड़िया 10 से 12 हजार लीटर की, 4 गाड़िया 7 हजार लीटर की और 15 गद्दिया 5 हजार लीटर की है।
कर्मचारियों कमी के चलते दमकल विभाग को गर्मी के मौसम में आगजननी की घटनाओं पर रोक लगाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।कर्मचारियों की मांग दमकल विभाग द्वारा मुख्यालय से की गई थी, लेकिन अभी तक भी कर्मचारीयो की कमी को पूरा नही किया गया। पिछले साल लगभग 450 घटनाएं आगजननी की हुई थी। इस सीजन में भी 10 जगहों पर आगजनी की घटनाये घट चुकी है। हालाँकि कर्मचारी आगजननी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। ज्यादातर घटनाओं पर कर्मचारी समय पर पहुंच जाते हैं लेकिन अगर स्टाफ पूरा हो तो जान माल की हानि को बहुत कम किया जा सकता है।
132 कर्मचारियों की आवश्यकता मौजूद सिर्फ 73 | Kaithal News
बात करे अगर स्टाफ की तो पुरे कैथल जिले में रेगुलर स्टाफ में 8 लीडिंग फायरमैन, पेरोल स्टाफ में 17 कर्मचारी कार्यरत है। कौशल विकास योजना के तहत 33 फायर ऑपरेटर हैं। लेकिन दमकल विब्भाग में गाडियों की संख्या के हिसाब से देखे तो स्टाफ की बड़ी मात्रा में कमी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार हर एक गाड़ी में छह कर्मचारियों का होना जरूरी होता है। इनमें एक ड्राइवर व पांच फायरमैन शामिल होते हैं। इस हिसाब से 132 कर्मचारियों की आवश्यकता दमकल विभाग को है लेकिन अभी सिर्फ 73 कर्मचारी ही विभाग के पास मौजूद है। इस तरह से देखा जाये तो 59 कर्मचारियों की अभी भी विभाग के पास कमी है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि दमकल विभाग के बेड़े में गाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन कर्मचारियों की कमी जरूर है। Kaithal News
किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें जनता : दमकल विभाग
गर्मी और गेहूं के सीजन में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है। गर्मी में तापमान बढ़ने पर अक्सर आगजनी होती हैं। इसके अतिरिक्त गेहूं कटाई के सीजन में किसी जगह शॉर्ट सर्किट से आग की बात सामने आती है तो कहीं बीड़ी, सिगरेट से उठी चिंगारी से आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। आमजन से भी यही अपील कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। किसान अपने खेतों से गुजर रही तारों के नीचे से व वहां लगे ट्रांसफार्मर के पास से फसलों की कटाई सबसे सबसे पहले करें। क्योंकि छोटे से शॉर्ट सर्किट से फसलें जलने की भी आशंका बनी रहती है।
रामेश्वर, दमकल केंद्र कैथल।
यह भी पढ़ें:– Voter ID Card: पहचान पत्र, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड!