दिल्ली-एनसीआर में बैन लगाने के बाद इस साल कम चले पटाखे

Fire Crackers, Ban, Delhi NCR, Pollution Rise

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन लगाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस साल कम पटाखे चले। इसके बाद भी दिल्ली-एनसीआर में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि AQI का 400 से ऊपर होना गंभीर (Severe) माना जाता है।

हालांकि, शुक्रवार को दिन की शुरुआत में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने कहा कि हालात पिछले साल से बेहतर हैं। बता दें कि पिछले साल दिवाली के दिन (30 अक्टूबर को) एयर पॉल्यूशन का लेवल 431 और अगले दिन 445 था। इस बार यह दिवाली के दिन 319 और अगले दिन 453 दर्ज किया गया।

दिवाली की रात लिमिट से 10 गुना रहा पॉल्यूशन

दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के आरके पुरम मॉनिटरिंग स्टेशन पर रात 11 बजे PM2.5 878 और PM10 1179 माइक्रो ग्राम/क्यूबिक मीटर पर पहुंच गया। इस तरह पॉल्यूशन ने 24 घंटे की सेफ लिमिट 60 और 100 को 10 गुना पार कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।