ग्रामीण व दमकल विभाग की 3 गाड़ियो ने घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
- 24 गाँवो की है गौशाला
धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। रविवार अल सुबह गांव धरोदी स्थित गौशाला के तूड़ी वाले गोदाम में आग लगने से पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया। गौशाला गोदाम में लगी आग (Fire) पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण व दमकल विभाग की तीन गाड़ियो ने घण्टो तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:– Ludhiana: लुधियाना गैस रिसाव पर आई बड़ी अपडेट
गाँव धरौदी के ग्रामीणो ने बताया कि जैसे कि सुबह 5 बजे ग्रामीण घरों से निकले तो यहां तूड़ी वाले गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत गौशाला में दी गई। इसके बाद पूरे गांव में मुनियादी करा दी गई कि गौशाला में आग लग गई है। जैसे ही आग (Fire) लगने की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो वे भी भारी संख्या में अपने अपने ट्रैक्टर ट्राली व अन्य आग बुझाने वाले संसाधन लेकर गोशाला में एकत्रित होकर आग बुझाने के कार्य में लग गए। लेकिन हजारों क्विंटल तुड़ी में लगी आग पर काबू पाना असम्भव प्रतीत हो रहा था।
इसके बाद आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग को दी गयी। नरवाना और टोहाना से 3 गाड़िया दमकल विभाग की मौके पर पहुंची। दिन चढ़ने के साथ ही आस पास के गावों से भी लोग आग (Fire) पर काबू पाने के लिए धरौदी गौशाला के गोदाम में पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा गोदाम की छत उखाड़कर व गोदाम के पीछे की दीवार तोड़कर ट्रेक्टर ट्रालियों से तूड़ी को जल्दी जल्दी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया ताकि आग इससे आगे न फैले। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नही चल पाया लेकिन यही माना जा रहा है कि शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लगी है।
आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
यह गौशाला 24 गाँवो की सांझी गौशाला है। जिस गोदाम में आग लगी हुई है उसमें लगभग 10 से 12 हजार मण तूड़ी है और इसके साथ लगते गोदामो में भी लगभग 25 हजार मण तूड़ी है। आग (Fire) लगने से लगभग 8 से 10 लाख का नुकसान गौशाला को हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। गोदाम को छत को उखाडकर वहां से आग पर काबू पाया गया।
रामफल गौशाला कमेटी मेम्बर
आग लगना एक दुखद घटना
गौ माता के लिए जो तूड़ी स्टोर की गई थी उसमें आग लगना एक बहुत ही दुखद घटना है। मुझे सुबह जैसे ही पता चला कि गौशाला के तूड़ी गोदाम में आग (Fire) लग गयी है। मै तभी अपना ट्रेक्टर ट्राली लेकर यहां पहुंच गया था। गाँव के सैकड़ों युवा साथी आग पर काबू पाने में लगे हुए। शार्ट शर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है।
विकास ग्रामीण
युवा साथियो का जोश सराहनीय
धरौदी गौशाला 24 गाँवो की गौशाला है। अन्य आस पास के गाँवो से भी यहां गायो के लिए तूड़ी आती है। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस आग (Fire) के बारे में पता लगा तो तब से ही सभी ग्रामीण यहां आग बुझाने के लिए जी जान से लग गए। युवा साथियो का बहुत ही सहयोग रहा जो एक आवाज पर अपने ट्रेक्टर ट्राली लेकर यहां पहुंच गए व साथ की साथ आग बुझाने का काम शुरू हो गया।
सत्यवान ग्रामीण
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।