पीड़ित परिवार ने सरकार से की उचित मुआवजा देने की मांग | Bathinda News
भुच्चो मंडी (सच कहूँ/सुरेश कुमार)। Bhucho Mandi News: गांव तुंगवाली में दिवाली की रात को एक मजदूर परिवार के घर में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना दौरान आर्थिक नुक्सान भले ही हो गया, लेकिन जानी नुक्सान से बचाव रहा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से हुए नुक्सान के मुआवजा की मांग की है। इस संबंधी जानकारी देते मजदूर हरविन्दर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे अचानक कमरे में से आग की लपटें निकलने लगीं, जब उन्होंने देखा तो घर के कीमती सामान वाले इस कमरे में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। Bathinda News
ऐसा देखकर वह घबरा गए और शोर मचाना शुरु कर दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर आग पर काबू पाया। हरविन्द्र सिंह ने बताया कि आग से कपड़े, एक स्कूटी, फ्रिज, चारपाई, बिस्तरों सहित लगभग ढाई लाख का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मौके सरपंच जोगिन्द्र सिंह बराड़ ने बताया कि पीड़ित परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। हरविन्द्र सिंह का पत्नी काफी बीमार हो गई थी, जिसका ग्रामीणों ने ईलाज करवाया था। उन्होंने समाज सेवी संगठनों से इस परिवार की मदद की अपील की व पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– हाइटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत