जब आग लगी, उस समय घर में थे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram Fire News: शहर के बसई रोड पर एक कालोनी में बनी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिस समय आग की घटना हुई, ज्यादातर घरों में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग थे। सब लोग घबराए हुए थे। इससे पहले कि इन लोगों की जिंदगी और मौत के बीच का फासला खत्म होता, पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर एक के बाद एक 12 लोगों को बचाने का काम किया। जानकारी के अनुसार बसई रोड स्थित कृष्णा नगर के एक मकान में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। Gurugram News
आग लगने का काफी देर बाद लोगों को पता चला। आसमान में उठते काले धुएं को जब आसपास के लोगों ने देखा तो लोग स्तब्ध हो गए। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। घर में आग लगने की सूचना मिलते ही बिल्डिंग में रह रहे लोगों में हाहाकार मच गया। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग उस समय घर में थे। नाइट ड्यूटी करके आए कुछ लोग सो रहे थे। धुआं घरों में घुसने से परिवारों में हाहाकार मच गया। कुछ लोग घर की छत पर चढक़र डर के मारे चिल्लाने लगे। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचते, पड़ोस के लोगों ने घर में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया। पड़ोस के मकान की छत से सीढ़ी लगाकर आग की घटना में फंसे लोगों को एक के बाद एक उतारा गया। पहले बच्चों को बचाया गया। उसके बाद महिलाओं, बुजुर्गों को पूरी सावधानी से लोगों ने निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों से दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पूरी तरह से बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने चैन की सांस ली। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, सो रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत