दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, पुलिस भी जांच में जुटी | Rohtak News
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Fire in Furniture Warehouse: सुखपुरा चौक स्थित पॉवर हाउस के समीप जींद रोड पर बने एक फर्नीचर के गोदाम में रविवार सुबह संदिगध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान गोदाम में रखा एक गैंस सिलेडर भी आग की चपेट में आने से फट गया, जिसके कारण गोदाम में बनी शैड भी टूट गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की पांच गाडिया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग बुझाने के चक्कर में गोदाम का मालिक भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ले जाया गया। Rohtak News
पुलिस के अनुसार अशोक ने बताया कि जींद रोड पर उसका फर्नीचर का गोदाम है, जिसे सोफे व बैड आदि तैयार करने का काम किया जाता है। रविवार सुबह गोदाम पर काम कर रहे कारीगर ने उसे फोन कर सूचना दी कि गोदाम में भयकर आग लग गई है और गैंस सिलेडर भी फट गया है। सूचना मिलते ही वह तुंरत अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और कारीगरों के साथ मिलकर आग से सामान हटाने का प्रयास करने लगा, इसी दौरान सिर पर लोहे की चीज लगने से वह घायल भी हो गया। अशोक ने बताया कि आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि गोदाम में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। पुलिस भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– गैंस टैंकर में भरकर पंजाब से झारखंड ले जा रहे थे शराब, एक पकड़ा