दाल मिल में चिंगारी से आग भड़की, लाखों का नुक्सान

Fire Broke Out sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ मार्ग पर रीको उद्योग विहार के निकट चक 17-एमएल पठानवाला में एक दाल मिल में आज सुबह चिंगारी से भड़की आग (Fire Broke Out) के कारण लाखों का नुकसान हो गया। दमकल कर्मियों और दाल मिल के मजदूरों को आग पर काबू पाने में लगभग 2 घंटे लगे। मोटे तौर पर लगभग 10 लाख का नुकसान तथा भारी मात्रा में दाल आग बुझाने के लिए डाले गए पानी के कारण खराब हो जाने का अंदेशा है।

दमकल सूत्रों के अनुसार आज सुबह 2:30 बजे चक 17-एमएल पठानवाला में मनोज कुमार एंड संस दाल मिल में आग लग जाने की सूचना दीपक शर्मा द्वारा दी गई। तत्काल ही फायरमैन मनिंदरपाल, रोहित सहारण और दीपक एक फायर टेंडर लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। दमकल कर्मियों के अनुसार दाल मिल में भीषण आग लगी हुई थी, जिस पर काबू पाने के लिए लगभग 2 घंटे लगे।

आग बुझाने में दाल मिल के मजदूरों और कर्मचारियों ने भी साथ दिया। दाल मिल के संचालकों की ओर से लिखित में दिया गया है कि 8 से 10 लाख का नुकसान हो गया। जिस समय आग लगी, उस वक्त दाल मिल में मशीनें चल रही थीं।मूंग दाल की चूरी बनाने का काम चल रहा था। एक बड़े हॉल में लगी मशीनों और हूपर में अचानक आग लगी। प्लांट में लगीं मशीनों तक दाल पहुंचाने के लिए वेक्यूम प्रेशर से कचरा, मिट्टी और हल्के दाने अलग किए जा रहे थे। यह वेस्ट हूपर के साथ लगी कपड़े की थैलियों में जा रही थी। इसी दौरान घर्षण के कारण चिंगारी उठी और कपड़े की थैलियों में आग लग गई, जिसने कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया।

दमकल कर्मियों द्वारा आग (Fire Broke Out) बुझाने के लिए डाले गए पानी से लगभग 100 क्विंटल मूंग की दाल और 80 से 100 क्विंटल दाल चूरी भीग गई।यह माल खराब हो जाने का अंदेशा है। मशीनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अलबत्ता जिस हाल में यह मशीनें लगी हैं, उसकी दीवारें और छत सुरक्षित बचा ली गईं। आग बुझने के बाद दमकल कर्मी सुबह 4:30 बजे वापिस आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।