एसी का कंप्रेशर फटने से निजी अस्पताल में लगी आग, मचा हडकंप

Hisar News
सांकेतिक फोटो

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Fire: हिसार के वीके न्यूरोकेयर में विंडो एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। पूरा अस्पताल धुएं से भर गया और मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वहां पर मौजूद मरीज और नर्सिंग स्टाफ में हड़कंप गया। स्टाफ ने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी तो फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई। वार्ड में एडमिट सभी 18 मरीजों को तुरंत जिंदल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। Hisar News

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के तोशाम रोड पर आईटीआई चौंक पर स्थित वीके न्यूरोकेयर अस्पताल में विंडो एसी का कंप्रेसर फट गया जिसकी वजह से वार्ड में आग लग गई और पूरा वार्ड धुएं से भर गया। आगजनी होने पर वार्ड में वेंटिलेशन का कोई प्रबंध नहीं था जिसके कारण मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जिस समय अस्पताल में हादसा हुआ उस समय इस वार्ड में 18 मरीज दाखिल थे। Hisar News

जींद जिले के गांव दिनौदा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उसके पांव में दिक्कत होने की वजह से उसे चलने फिरने में परेशानी हो रही थी। इसी के चलते करीब एक सप्ताह पहले उसे हिसार के वीके न्यूरो केयर अस्पताल में भर्ती करवा रहा था। जब वह अपने वार्ड में आराम कर रहा था तो अचानक जोर का धमाका हुआ और पूरा वार्ड धुएं से भर गया। पांव में दिक्कत होने के बावजूद भी उसे भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा उपकरण पूरी तरह से दुरुस्त थे इसी वजह से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। Hisar News

यह भी पढ़ें:– छुट्टियों में निखार रहे नन्हे-मुन्नों की प्रतिभा