Fire: झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, 10-12 झुग्गियां जलकर राख

Muktsar News
Muktsar News: आग से झोंपड़ी व अपनी स्थिति बयान करता पीड़ित परिवार।

तीन लाख की नकदी व अन्य सामान जलकर राख | Muktsar News

  • पीड़ित परिवारों ने सरकार से की उचित मुआवजे की मांग

श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib: स्थानीय नई अनाज मंडी के पिछली तरफ बनी झुग्गी-झोपड़ियों में बीती रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 से 12 झुग्गियां जलकर राख हो गर्इं। पीड़ित लच्छो देवी, सुलेखा देवी ने बताया कि अज्ञात कारणों से बीती रात करीब 6:30 से 7 बजे के बीच झुग्गियों में आग लगी, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। इस घटना में जानी नुक्सान होने से तो बचाव हो गया लेकिन झुग्गियों में रखा तकरीबन सारा घरेलू सामान जिसमें एलसीडी, पंखे, कूलर, फ्रिज, कपड़े सहित अन्य जलकर राख हो गए। इसके अलावा धान के सीजन दौरान एकत्रित किया धान भी आग की चपेट में आ गया। Muktsar News

उधर घटना की सूचना मिलने उपरांत फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिन्होंने रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी तरह पंजाब पुलिस के जवान भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच चुके थे।

पीड़ित परिवारों में एक परिवार का कहना था कि करीब दो महीने बाद उनकी बेटी की शादी थी, उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए दाज का सामान जिसमें कपड़े, गहने व 3 लाख रूपये जोड़ रखे थे, जोकि आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने प्रशासन व पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके द्वारा बेटी की शादी के लिए जोड़ी पाई-पाई जलकर राख हो गई व उनके आशियाने भी जल गए। इसलिए उनकी आर्थिक मदद की जाए। Muktsar News

यह भी पढ़ें:– Kidnapping Case: अलग रह रही पत्नी से मिलने के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here