हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग, जलीं कई स्कूटी

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम के अशोक विहार में हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम व शोरूम के बेसमेंट में लगी आग में जले दुपहिया वाहन।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: यहां अशोक विहार में वीरवार को हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लग गई। आग लगने से वहां रख काफी ई-स्कूटी और बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। दमकल विभाग के अधिकारी ने नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे ईवी शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत ही गाड़ियां मौके पर भेजी और आग बुझाने काम शुरू किया। Gurugram News

जानकारी के सेक्टर-5 से पालम विहार के बीच कैनविन पॉलीक्लीनिक से थोड़ा आगे अशोक विहार के सामने युवान आॅटोमोबाइल नाम से हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम है। वीरवार की सुबह करीब 9 बजे उसके बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पूरे बेसमेंट में रखी स्कूटियों में फैल गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऊपर की मंजिल पर कर्मचारियों को धुआं व आग की लपटें दिखाई दी तो आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। Gurugram News

सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ियां लेकर आग बुझाने पहुंचे। आग तब तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। शोरूम में काफी संख्या में बैट्री भी रखी थी। बैट्रियों में धमाका होने से बच गया, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी बधाई