हेडलूम शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Rohtak News
Rohtak News: हेडलूम शोरूम में लगी आग के बाद जलकर नष्ट हुआ सामान

शोरूम के ऊपर फ्लोर पर बने होटल से लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: शीला बाईपास चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित एक हेडलूम शोरूम में अलसुबह भयंकर आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि जान की कोई हानि नहीं हुई। समय रहते शोरूम के ऊपरी तल पर बने होटल में रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना शोरूम मालिक व दमकल विभाग की टीम को दी। Rohtak News

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सोमवार अलसुबह ड्रीम डेकोर ए कम्पलीट हैडलूम के नाम से शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब शोरूम के ऊपरी तल पर बने एक होटल में कर्मचारियों को बिल्डिंग में धुआं ही धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। Rohtak News

यह देखकर होटल में भगदड मच गई और होटल में रूके सभी लोग भाग कर नीचे आए और इसी सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी। शोरूम मालिक विपुल ने बताया कि अलुसबह उसे सूचना मिली कि शोरूम मे भयंकर आग लग गई है, सूचना पाकर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Raskik Gluco Energy: भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रिलायंस ने पेश की नई एनर्जी ड्रिंक “रसकिक ग्लूको एनर्जी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here