सच कहूँ/भगत सिंह
चौपटा। नाथूसरी चौपटा में गुरुवार को एक फास्ट फूड की दुकान में आग लगने से 7 लाख रुपए का सामान जल गया। करीब 1 घंटे बाद सिरसा दमकल विभाग की मदद से दोपहर में अचानक आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर नाथूसरी चौपटा पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुदेश पुत्र जगदीश कुमार ने शिव मंदिर धर्मशाला के पीछे गली में बाईटमी नाम से फास्ट फूड की दुकान खोल रखी थी। जिसमें गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। जैसे ही आग का पता चला, दुकान मालिक व अन्य कर्मचारी व ग्राहक बाहर निकल गए। इसके बाद आग आधे घंटे तक जलती रही। इस दौरान सिरसा के फायर स्टेशन पर फोन से सूचना दी गई और करीब 1 घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी।
दुकान मालिक सुदेश कुमार ने बताया कि फास्ट फूड बनाने की मशीन, कुर्सियां, 4 मोबाइल फोन, इन्वर्टर बैटरी आदि दुकान में जलकर राख हो गए। लगभग 700,000 रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दमकल विभाग भी पहुंचा और करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच, चौपटा के निवासियों ने कहा कि चौपटा में अग्निशमन वाहनों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। आगजनी की घटना के बाद आग बुझाने के लिए सिरसा से दमकल आती है । तब तक काफी नुकसान हुआ है। इस समय फसलों के पकने का समय भी आ गया है, जब आग लगने की संभावना है। इसलिए क्षेत्र की आबादी की मांग है कि चौपटा में स्थायी रूप से दमकल की व्यवस्था की जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।