बड़े शोरूम में लगी भीषण आग, डेरा श्रद्धालुओं ने जान पर खेलकर बुझाई

Patiala News
Patran News : शोरूम में लगी आग को बुझाते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के सेवादार।

फरिश्ता बन पहुँचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के सेवादारों ने कई दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया

पातड़ां (सच कहूँ/भूषण सिंगला)। Patran News: पंजाब में पटियाला जिले के पातड़ां शहर में जाखल रोड पर स्थित कौहरियां वाला की बहुमंजिला किताबों के शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के सैकड़ों सेवादार तुरंत मौके पर पहुँचे और शहरवासियों के साथ मिलकर कई घंटों की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। इसके साथ ही साथ लगती दुकानों का सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 6 बजे जाखल रोड से गुजर रहे विनोद कुमार अम्बे मोटर्स ने दुकान में आग लगने की सूचना डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को दी। Patiala News

सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सैंकड़ों सेवादार मौके पर पहुँचे और आग बुझाने में जुट गए। वहीं प्रशासन द्वारा भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भी आग पर काबू पाने में पूरी मदद की। आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धुंए का गुब्बार ही नजर आ रहा था। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में दुकान मालिक को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। Patiala News

डेरा श्रद्धालुओं ने कई दुकानें चपेट में आने से बचाई: सुरेन्द पैंद

पत्रकारों से बात करते आढ़ती एसो. के प्रधान सुरेन्द्र पैंद ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की प्रशंसा करते कहा कि शहर व क्षेत्र में जब भी कोई मुसीबत की घड़ी आई तो डेरा श्रद्धालु सबसे पहले आगे होकर मानवता का फर्ज निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल वक्त में यदि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु समय पर न पहुंचते तो भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं ने आसपास की कई दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया है। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। Patiala News

यह भी पढ़ें:– हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली गर्मी से राहत