इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में नहीं थे फायर सेफ्टी के प्रबंध
- एनडीआरएफ व दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भारी मशक्कत से आग पर पाया काबू | Bathinda News
- साथ वाली दुकानें में भी पड़ी दरारें
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: यहां के बीबी वाला रोड पर स्थित एक तीन मंजिला बिजली वाली दुकान को बीती रात भयानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि दो दर्जन से भी अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पता चला है कि दुकान में आग बुझाओ यंत्र भी नहीं लगे हुए थे, जिस संबंधी फायर ब्रिगेड द्वारा बनती कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीबी वाला रोड पर दर्शन इलैक्ट्रिक स्टोर में बीती रात आग लग गई। पता चला है कि यह आग करीब 1 बजे लगी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला आग बुझाओ गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया। Bathinda News
करीब दो दर्जन गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी रही लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति और भयानक होते देख कर एनडीआरएफ की टीम और एनएफएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई। फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनको रात करीब 2 बजे सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग से दुकान का शटर बिल्कुल लाल हो चुका था। उन्होंने बताया कि दुकान में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं था, जिस दुकान में आग लगी है, उस दुकान के साथ वाली दुकान में भी दरारें पड़ गई।
दुकान के शटर तोड़कर पाया आग पर काबू | Bathinda News
एक अधिकारी ने बताया कि दुकान में फायर सेफ्टी प्रबंध न होने से दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अन्दर-अन्दर फायर सेफ्टी प्रबंध करने के लिए कहा जाएगा। मौके पर मौजूद थाना सिविल लाईन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि पीसीआर की टीम को रात करीब 1:30 बजे आग लगने का पता चला, तो उन्होंने संबंधित थाने को सूचित किया।
पीसीआर और थाने की टीमों ने दुकान के शटर तोड़े व उसके बाद फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाना शुरु किया। भयानक आग होने के चलते एनएफएल की टीम के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी बुलानी पड़ी, वहीं करीब 20-25 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि माली नुक्सान के अलावा किसी और नुक्सान से बचाव रहा। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– चिकित्सकों व सब्जी विक्रताओं के बीच रास्ते को लेकर तकरार