सही नुक्सान का पता आग बुझने पर ही लगेगा: फायर विभाग अधिकारी
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: अबोहर के गोशाला रोड पर टायरों की एक दुकान पर आग लग गई। दुकान से धुुआं उठते देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए। दोपहर तक फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए थे। Abohar News
आज सुबह करीब 11 बजे गोशाला रोड स्थित वर्मा टायर्स से अचानक धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक श्याम लाल के साथ साथ दमकम विभाग कर्मियों को सूचित किया। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही श्याम लाल तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे। उधर, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू करने में जुट गए। दुकान से भयंकर धुआं निकलने के कारण दमकल की दूसरी गाड़ी को बुलाना पड़ा। Abohar News
दुकान लंबी होने के कारण दुकान को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दुकान के अंदर एक हवा वाली टंकी भी रखी हुई थी, जिसे दमकम कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोपहर तक आग पर पूरी तरह से बुझ नहीं पाई थी, जबकि फायर कर्मी आग पर काबू के प्रयास में जुटे हुए थे। आग लगने से दुकान मालिकों का काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दूसरी तरफ फायर विभाग के अधिकारी विरेंद्र कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग के साथ कितना नुक्सान हुआ है, इसका पता आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद लगेगा। दूसरी तरफ आसपास के दुकानदारों ने डर महसूस करके अपना सामान सुरक्षित करना शुरू कर दिया। Abohar News
यह भी पढ़ें:– School Holidays: सर्दी का कहर… इस राज्य में छुट्टियां बढ़ीं, अब इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल