Fire: कीटनाशक की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुक्सान

Bhawanigarh News
Bhawanigarh News: कीटनाशक की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुक्सान

एसी, फर्नीचल जलकर राख, शार्ट सर्किट से लगी आग

  • दुकान में गैस बनने के बाद हुआ धमाका, कांच का दरवाजा टूटा | Bhawanigarh News

भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: संगरूर जिले के भवानीगढ़ में संगरूर रोड पर स्थित दो मंजिला कीटनाशक की दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपए का सामान जलने की सूचना मिली है। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक जुझार सिंह, लखवीर सिंह, राज सिंह ने बताया कि उनकी कीटनाशक की दुकान संगरूर रोड पर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित भंगू कृषि सेवा केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई।

रात करीब तीन बजे लगी आग इतनी भयानक थी कि दुकान के अंदर रखा कीटनाशक सामान, एसी, फर्नीचर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग में जले कीटनाशकों से दुकान के अंदर गैस बन गई और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिससे दुकान का शटर उड़ गया और दुकान के अंदर लगा कांच का दरवाजा टूट गया और इस दरवाजे का कांच बिखर कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया। Bhawanigarh News

उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने दुकान की दूसरी मंजिल से ऊंची लपटें और धुआं उठता देख आग लगने की घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस की सूचना के आधार पर सुनाम और संगरूर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ब्रिगेड स्टेशन भी स्थापित हो | Bhawanigarh News

जुझार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लग गई और आग की इस घटना में उन्हें करोड़ोंं रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित शहर वासियों ने सरकार से मांग की कि उक्त दुकानदार को अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान की जाये तथा शहर में एक फायर ब्रिगेड स्टेशन भी स्थापित किया जाए।

यह भी पढ़ें:– बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग