गोदाम में लगी आग पर फायर बिग्रेड की 100 से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू | Ludhiana News
- आग लगने से लोगों में सहम का माहौल
फिलौर/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Phillaur News: लुधियाना के फिलौर नजदीक एक कबाड़ के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर नपहुंची फायर बिग्रेड की तकरीबन 100 गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलौर के नजदीक ही एक कबाड़ का गोदाम स्थित है। जहां रविवार की रात अचानक ही एक धमाका हुआ, जिसके बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे व कुछ ही समय में गोदाम वाली बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। Ludhiana News
धमाके की आवाज सुनकर नजदीक रहते लोगों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग करीब रात दो बजे लगी व एक के बाद एक धमाके होने लगे, जिस कारण क्षेत्र के लोगों में भी सहम का माहौल पैदा हो गया, क्योंकि गोदाम के नजदीक ही पैट्रोल पंप स्थित है। सूचना मिलते ही लुधियाना सहित आसपास के फायर बिगे्रड विभागों की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरु कर दीं। आग इतनी भयानक थी कि रविवार रात को लगी आग आज सोमवार दोपहर तक मुश्किल से काबू पाया जा सका। Ludhiana News
वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि गोदाम में पटाखों की चिंगारी गिरने से आग लगी, जो गोदाम के अंदर पड़े कुछ गैस सिलेंडरों के कारण भड़क गई। क्योंकि आग आग लगने से सिलेंडर फट गए व आग ने विशाल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अपनी जांच शुरु कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए लुधियाना के अलावा आसपास के शहरों से 100 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री गुरुग्राम तो बिजली मंत्री विज सरसा और कैथल में लेंगे कष्ट निवारण समिति की बैठकें