तीन फ्लोर में रखा था प्लास्टिक का सामान, ऊपर की दो मंजिलों में है रिहायश
- धुआं देखकर ऊपरी मंजिलों पर रह रहे मालिकों ने भागकर बचाई जाच | Bhiwani News
भिवानी (सच कहूँ/ इंद्रवेश)। Bhiwani News: स्थानीय नया बाजार क्षेत्र के पास चंदूहेड़ा में पांच मंजिला भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार सुबह लगी आग में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। पांच मंजिला भवन के निचले तीन फ्लोर पर हार्डवेयर का गोदाम था, जिसमें प्लास्टिक का सामान, मोटर, पाईप, पानी की टंकियां रखी हुई थी। आधा दर्जन के लगभग फायर बिग्रेड की गाडियां आग बुझाने में लगी तथा पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए चंदूहेड़ा के इस संकरे क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटना स्थल तक पहुंचाने के लिए जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी को पहुंचाया गया तथा घटना स्थल के पांच मंजिला भवन के साथ लगते खाली प्लॉट की दीवार को गिराकर फायर बिग्रेड पहुंचाई गई। Bhiwani News
भिवानी के चंदूहेड़ा क्षेत्र में गिरिराज हार्डवेयर के नाम से तीन भाइयों का यहां हार्डवेयर का गोदाम बना हुआ था तथा ऊपर उनका निवास था। मनीष गर्ग व उसके भाई इस गोदाम के मालिक है। सुबह जब मनीष के परिजनों को धुआं उठता दिखाई दिया तो तीनों भाइयों के परिवार ऊपरी मंजिल से नीचे आ गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन उसके बाद आग तेजी से फैल गई। जिस पर लगभग काबू पा लिया गया। Bhiwani News
मौके पर पहुंचे भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद आग को बुझाने में लगे हुए है। संकरा रास्ता होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई है। व्याापारी मनीष को काफी आर्थिक हानि हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह ही शॉर्ट सर्किट से जब यह आग लगी, तब मौके पर फायर बिग्रेड की गाडियां पहुंच गई। जिसके बाद गाडियों को घटना स्थल तक ले जाने के लिए जेसीबी मशीन की जरूरत पड़ी। वही एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों ने भी बड़ा सहयोग किया है। उन्होंने इस आगजनी की घटना में बड़े आर्थिक नुकसान की बात भी कही। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन