Karnal: गत्ता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

Karnal News
Karnal News: गत्ता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

घटना अलीपुर खालसा रोड स्थित रकबा गांव की, फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियों ने रातभर की मशक्कत | Karnal News

  • फैक्ट्री में सेलो टेप और गत्ता पैकिंग बनती थी, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई जानी नुकसान नहीं

घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Cardboard Factory Fire: घरौंडा के अलीपुर खालसा रोड स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में सेलो टेप, गत्ता पैकिंग और अन्य सामान तैयार किया जाता है। हादसे के समय फैक्ट्री में कामकाज बंद था, लेकिन अचानक आग भड़क गई और कुछ ही देर में आधा एकड़ में बना शेड आग की चपेट में आ गया। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री के आसपास के लोग भी घबरा गए। स्थिति यह थी कि इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। गनीमत रही कि फैक्ट्री से लगे गेहूं के खेतों तक आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग शनिवार सुबह 6:15 बजे तक सुलगती रही। Karnal News

शुक्रवार की रात आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की लगभग 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इनमें करनाल और घरौंडा से भी फायर टेंडर मंगवाए गए। टीमों ने रातभर पानी की बौछारें कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भयानक थी कि काबू पाने में घंटों लग गए, लेकिन लगातार कोशिशों से खेतों में फैलने से पहले ही आग को रोक लिया गया। घरौंडा निवासी फैक्ट्री के मालिक नवनीत राहुल ने बताया कि आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल पूरी तरह जल गया है। नुकसान की राशि लाखों में बताई जा रही है, लेकिन वास्तविक आंकलन जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। उनका कहना है कि देखते ही देखते पूरा शेड धू-धू कर जल उठा। Karnal News

घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि अलीपुर खालसा रोड पर स्थित गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं है और मामले की जांच जारी है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– झज्जर के डॉक्टरों ने बुलंदशहर में पकड़ा लिंग जांच गिरोह