Gas Pipeline Leakage: गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal Gas Pipeline Leakage: बाल सेठ कॉलोनी में रविवार रात करीब 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते शहर में बिछाई गई आईजीएल गैस पाइपलाइन लीक हो गई। लीकेज वाली जगह पर आग लग गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सदी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं गैस कंपनी से कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया ताकि लीकेज को रोका जा सके। गैस कंपनी के कर्मचारी पाइपलाइन की मरम्मत में जुटे रहे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन की मरम्मत की गई। Kaithal News

आईजीएल के जिला प्रबंधक शिवम ने बताया कि रात को करीब साढ़े आठ बजे आग लगी थी। सूचना मिलते ही उनकी पूरी टीम पहुंच गई और गैस रिसाव को रोक दिया गया। एक घंटे तक सप्लाई को भी रोक लिया गया ताकि मरम्मत सही हो सके। मरम्मत होते ही साथ की साथ सप्लाई शुरू कर दी है। शिवम ने बताया कि जिले में गैस के 41 हजार कनेक्शन हैं। जिनमें से अकेले कैथल शहर में करीब 32 हजार कनेक्शन हैं। Kaithal News

दमकल विभाग के अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलोनी में गैस लीकेज हो गई है और आग लग गई है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। कर्मचारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत भी की। उन्होंने बताया कि आग की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here