करीब आधा दर्जन गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त ल्ल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू | Sangrur News
संगरुर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Mahindra Showrooms: संगरुर में महिंद्रा गाड़ियों के शो-रुम में आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के मुताबिक, संगरुर के महिलां रोड स्थित महिंद्रा शो-रुम में आज दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें ऊंची होती गई और पूरी एजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। Sangrur News
आग की लपटें देखकर सड़क पर जा रहे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दी और आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए और जल्दी-जल्दी गाड़ियों को बाहर निकालना शुरु कर दिया, लेकिन आग इतनी भयानक नहीं थी कि कई गाड़ियां आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें कई गाड़ियां कंपनी की थी और कई गाड़ियां आम लोगों की थी जो सर्विस के लिए एजेंसी में आई थी। Sangrur News
महिंद्रा कंपनी के मैनेजर ने बातचीत के दौरान बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और आग लगने से कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग लगते ही संगरुर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में बात करते हुए जिला फायर अधिकारी संगरुर अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अब आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।
यह भी पढ़ें:– यूट्यूबर युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत