फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। यहां शुगर मिल के पास दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां राह चलती स्विफ्ट कार में भयानक आग लग गई। कार चला रहे खालसा ट्रेडिंग कंपनी कोटकपूरा के मालिक और आढ़ती हरमिंदर सिंह वाहन के अंदर ही फंसकर बुरी तरह जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वह कोटकपूरा से फरीदकोट की तरफ आ रहे थे। 65 वर्षीय हरमिंदर शहर के हरेंद्रा नगर में रहते थे। कार में क्यों और कैसे लगी, इसका पता नहीं लग सका है।
हरमिंदर कोटकपूरा अनाज मंडी में आढ़त का काम करते थे। वह मंगलवार की दोपहर कोटकपूरा से फरीदकोट अपने घर वापस आते समय कोटकपूरा-फरीदकोट के मध्य पड़ते शुगर मिल के पास थे कि अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि कार चला रहे हरमिंदर सिंह बाहर नहीं निकल पाए। आग का गोला बनी कार की आग दस मिनट तक बुझाई नहीं जा सकी और कार धूं-धूं कर जलकर नष्ट हो गई। हरमिंदर का बेटा न्यूजीलैंड रहता है, जबकि वह और उसकी पत्नी दोनों फरीदकोट रह रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उसके कुछ समय बाद एसएसपी अवनीत कौर भी मौके पहुंची। इस दौरान एसएसपी ने घटना का पूरा जायजा लिया और जांच के लिए फारैंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, कार में आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।