कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Barnala News
Barnala News: कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

किसान के खेत में आग लगाने के बाद स्क्रैप स्टोर तक फैली आग

  • पीड़ित व्यक्ति ने किसान पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग की | Barnala News
  • लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग में दी सूचना, तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

भदौड़ (सच कहूँ/रमनीक बत्ता)। Bhadaur News: भदौड़ में बाजाखाना रोड पर मीरी-पीरी कॉलेज के पास एक कबाड़ की दुकान में भयंकर आग लग गई। जानकारी के अनुसार बाजाखाना रोड़ पर चमकौर स्क्रैप स्टोर के नाम से एक दुकान है। स्टोर मालिक चमकौर सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस के एक किसान ने गेहूँ कटाई के बाद खेत में आग लगा दी, जिसकी चिंगारी उनके स्क्रैप स्टोर तक पहुंच गई। जिसके बाद पूरे कबाड़ स्टोर से आग की लपटें निकलने लगी। Barnala News

मौके पर उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग में सूचना दी, जिसके बाद तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्टोर मालिक के अनुसार उसका 50-55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से किसान को आग लगाने से मना भी किया था लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी और आग लगा दी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उसे मुआवजा दिलवाया जाए और आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

कहने के बावजूद नहीं माना किसान | Barnala News

कबाड़ी मालिक को जगह किराये पर देने वाले हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज मैं चमकौर कबाड़ी दुकान के मालिक से अपनी जगह का किराया लेने आया था। उसने देखा कि एक महेन्द्र खान नाम किसान खेत में मौजूद था, जोकि टांगर को आग लगा रहा था। कहने के बावजूद भी उसने आग लगाना बंद नहीं किया।

हमें कोई जानकारी नहीं थी: खेत मालिक

जब इस संबंधी खेत के मालिक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैंने महिंदर खान को जमीन पट्टे पर दी है और यदि आग महेंद्र खान ने लगाई है तो यह उसकी गलती है। न ही आग लगाते समय हमें कोई जानकारी थी। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: सुखपाल खैहरा की बढ़ी मुश्किलें, दलबीर गोल्डी ‘आप’ में शामिल