फतेहाबाद-भूना की दो दमकल गाड़ियों के बहादुर फायरमैनों ने पड़ोस की दीवार तोड़कर आग पर पाया काबू | Fatehabad News
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Fatehabad News: उकलाना रोड पर शर्मा अस्पताल के नजदीक अत्री गारमेंट्स एवं स्पोर्ट्स वियर की होलसेल दुकान में बिजली सर्किट के कारण आग लगने लाखों रुपये का कीमती कपड़ा एवं मशीन जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारण आसपास के दो अस्पतालों के संचालकों एवं मरीज में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड फतेहाबाद व भूना की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंची। लेकिन आग की लपटों के चलते मुख्य अग्निशमन व फायरमैन मुख्य गेट से अन्दर प्रवेश नहीं हो पाए थे।
इसलिए उन्होंने साथ के मकान की दीवार को तोड़कर उग्र रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया। अत्री गारमेंट्स एवं स्पोर्ट्स वियर की होलसेल दुकान संचालक प्रवेश शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दोपहर बाद अचानक बिजली सर्किट के चलते स्पोर्ट्स कपड़ों में आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। घटना को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग फतेहाबाद तथा भूना में मोबाइल फोन के द्वारा तुरंत मदद के लिए गुहार लगाई गई। आगजनी की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन रमेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री का मुख्य द्वार छोटा होने और आग की लपटें फैलने एवं बहार निकलने के कारण पड़ोसी मकान की दीवार को तोड़कर अथक प्रयासों के बाद आग को बुझाया गया।
इसके बाद दोनों ही पास के अस्पताल के लोगों ने राहत की सांस ली। मगर जब तक आग शांत हुई तब तक फैक्ट्री में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। अत्री गारमेंट्स एवं स्पोर्ट्स वियर की होलसेल दुकान संचालक प्रवेश शर्मा ने बताया की लाखों रुपये का कीमती कपड़ा, 10 मशीनें व स्पोर्टस तथा गारमेंट्स का सामान बुरी तरह से जल गया है। आग के कारण नुकसान को लेकर आंकलन किया जा रहा है, मगर अनुमानित 13 लाख रुपये से भी अधिक का सामान आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री से मुआवजा की गुहार लगाई है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: सीएम मान ने होशियारपुर में चब्बेवाल के समर्थन में किया प्रचार