नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एंडोस्कोपी विभाग में सोमवार को भीषण आग (Fire) लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना दिन में करीब 11:54 बजे घटी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां पहुंची। जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद सभी लोगों को अस्पताल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग इतनी भयावह थी कि एम्स की बिल्डिंग के ऊपर धुएं का गुबार देखने को मिला। आग बुझाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग इंडोस्कोपी विभाग के इमरजेंसी वार्ड में लगी और वह निकटवर्ती स्थानों में फैल गयी। Delhi News
यह भी पढ़ें:– पिता के निधन पर पुत्र ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश