कपिल कुमार
गजरौला नगरपालिका अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक हरपाल सिंह की पत्नी उमा देवी उर्फ राजेंद्री देवी बसपा से प्रत्याशी हैं। मंगलवार की देर रात उनके वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने का आरोप लगा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने बसपा प्रत्याशी व उनके पति समेत 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।बताया जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी व उनके पति पूर्व विधायक पर मतदाता को शराब बांटकर अपनी तरफ करने तथा बिना अनुमति के कार्यालय खोलने का आरोप है।
प्रत्याशी के घर के बाहर खड़ी भीड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में बसपा प्रत्याशी व उनक पति पूर्व विधायक के खिलाफ नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।शहर के विजयनगर मोहल्ला निवासी बसपा प्रत्याशी के घर के बाहर मंगलवार की रात सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी । किसी ने भीड़ का वीडियो बनाया तथा प्रत्याशी पर शराब वितरित किए जाने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही अधिकारियों को ट्वीट करके शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई तथा बसपा प्रत्याशी के घर के बाहर जमा भीड़ को खदेड़ दिया। प्रत्याशी पर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कार्यालय खोलने का भी आरोप है।प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि बसपा प्रत्याशी राजेंद्री देवी उर्फ उमा देवी व उनके पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।