चुनाव को प्रभावित करने व् सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने का केस दर्ज
- घर पर वोटिंग को लेकर आप ने उठाये थे सवाल, उसी मामले को लेकर मामला दर्ज
- आप ने चुनाव आयोग की कार्रवाई को बताया लोकतंत्र से खिलवाड़
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल के कुतुबपुर में घर घर जाकर बुजुर्गों और विकलांगों के बैलेट पेपर से मतदान करवाकर मतदान पेटी सील न करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर गोयत पर ऍफ़आईआर दर्ज की है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोगों को प्रशासन के खिलाफ उकसाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीँ आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किये। Kaithal News
कैथल सदर थाना में दी शिकायत में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने विकलांग व्यक्तियों व बुजुर्गों को घर से मतदान की सुविधा दी है। इसके तहत कैथल में 17 व 18 मई को होम पोलिंग के दिशा निर्देशानुसार टीमें गठित करके वोट डलवाने की प्रकिया शुरू की गई। इसमें पोलिंग पार्टी नम्बर 4 के अधिकारी/कर्मचारीब के वोट संख्या 4 को डलवाने की प्रक्रिया अमल में ला रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने आकर ऐतराज जताया कि आपने स्टील बैलेट बॉक्स पर सील नहीं लगाई है। जिस लिफाफे में वोट डाला गया है, उसको भी सील नहीं किया गया है। इस प्रकार वोट को कोई भी चोरी कर सकता है। उसने अपने संदेश की वीडियो ग्राफी बनवाई, लेकिन मतदाता ने वोट डालने पर कोई ऐतराज नहीं किया है।
वीडियोग्राफी के माध्यम से पता चला है कि यह सतबीर नाम का व्यक्ति है। इस व्यक्ति द्वारा लोगों को प्रशासन और प्रशासन की प्रक्रिया के प्रति उकसाने का काम किया है, सरकारी कार्य में बाधा डाली है। बाद मे गांव वालों ने पोलिंग पार्टी को शेष 2 वोट डालने से मना कर दिया। पोलिंग पार्टी को मारने पीटने की धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया।
कैथल सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई सुरेश ने बताया मोबाईल पोलिंग टीम पार्टी की शिकायत पर सदर थाने में सतवीर गोयत के खिलाफ चुनाव को प्रभावित करने व सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी जांच की जा रही है।
चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया | Kaithal News
85 वर्ष से अधिक आयु के एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की प्रक्रिया आयोग की हिदायतानुसार सुनिश्चित की गई है। वोटिंग के दौरान पूरी गोपनीयता रखी गई है तथा वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है। आयोग द्वारा बैलेट बॉक्सिज की सीलिंग बारे कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। सुशील कुमार एआरओ, कैथल
लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहा चुनाव आयोग : अनुराग ढांडा
इस मामले को लेकर अनुराग ढांडा ने कहा कि हम तो ये सोच के चुनाव लड़ रहे थे कि हम भाजपा के समने चुनाव लड़ रहे है लेकिन अब एहसास हो रहा है कि हम चुनाव आयोग के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे है। इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिस व्यक्ति ने चुनाव आयोग की कमी को उजागर किया उसी व्यक्ति के उपर मामला दर्ज करवाया जा रहा है चुनाव आयोग की तरफ से कैथल में चुनाव आयोग के अधिकारी एक पार्टी विशेष के लिए काम कर रहे है।
ढांडा ने कहा कि हम पूछना चाहते है कि जिन अधिकारियो ने सील लगाकर वोटिंग करवाई वो अधिकारी सही है या जिन्होंने बिना सील वोटिंग करवाई वो सही है। ये बहुत गंभीर मामला है। हरियाणा चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले।अगर आप पार्टी के नेताओ को जेल में डालकर ये चुनाव करवाना चाहते तो हम इसके लिए तैयार है। ये देश के लोकतंत्र के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर, तेल उठाने के लिए दौड़े लोग