जगनपुर में घुसपैठ करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा

Kairana News
Kairana News: जगनपुर में घुसपैठ करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दो दिन पूर्व गांव जगनपुर में ग्रामीण के मकान पर धावा बोलकर घुसपैठ करने के मामले में चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विगत गुरुवार तड़के करीब सवा दो बजे चार अज्ञात बदमाश क्षेत्र के गांव जगनपुर में ग्रामीण जरनैल सिंह के मकान में घुस आए थे। जाग होने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया था, जिस पर उसके साथी फायरिंग करके पकड़े गए बदमाश को छुड़ा ले गए थे।

इसके अलावा, बदमाशों ने ग्रामीण संजीव के मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया था। मामले के सम्बंध में दोनों ग्रामीणों ने कोतवाली पर शिकायती-पत्र दिया था। वहीं, पुलिस ने ग्रामीण जरनैल सिंह की ओर से दिए गए शिकायती-पत्र पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-331(4) व 125 के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जहानपुरा में दो दिन से विद्युत आपूर्ति ठप्प, ग्रामीण हलकान