गुरुग्राम/नोएडा संजय कुमार मेहरा। Elvish Yadav FIR: गुरुग्राम निवासी यूट्यूबर एल्विश यादव दो माह पहले भले ही बिग बॉस ओटीटी विजेता बनकर छाए गए हों, लेकिन अब वे कोबरा सांपों का जहर बेचने के आरोपों से घिर गए हैं। नोएडा पुलिस ने उनके व 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एल्विश यादव ने गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी भी की।
जानकारी के अनुसार एक एनजीओ की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया। इसके बाद नोएडा पुलिस को शिकायत देकर इस पर कार्रवाई की मांग की। पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर अधिकारी के तौर पर काम करने वाले गौरव गुप्ता की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार उन्हें पता चला कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा समेत पूरे एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों से मिलीभगत करके स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाते हैं। साथ ही वे गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टियां आयोजित करते हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा के सेक्टर-49 में छापेमारी करके वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को वहां से 5 कोबरा सांपों व उनका जहर भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में एल्विश यादव का नाम भी सामने आया। जिसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे ओटीटी विनर एल्विश यादव की पार्टियों में सांप सप्लाई करते थे। पीएफए अधिकारी का यह भी आरोप है कि आरोपी अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करने के साथ वहां विदेशी महिलाओं को सांप के जहर और अन्य प्रकार की दवाओं का सेवन करने के लिए बुलाया जाता था।
एल्विश यादव के स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
सूचनाओं के आधार पर एक मुखबिर की तरफ से स्टिंग ऑपरेशन किया गया। मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। बातचीत के दौरान एल्विश ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया। एल्विश यादव ने उससे कहा कि वह उसका नाम लेकर बात करेगा तो बात हो जाएगी। मुखबिर से एल्विश के कहने पर राहुल से संपर्क किया और पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व उनके साथ वन विभाग को दी। एक दिन पूर्व दो नवम्बर 2023 को आरोपी सेवरोन बैंक्वेट हॉल में सांप लेकर पहुंचे। उसी समय वन विभाग व पुलिस की टीमों ने भी दबिश दी और आरोपियों को पकड़ लिया गया। मौके से पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो कि दिल्ली निवासी राहुल, टीटूनाथ जयकरण, नारायण व रविनाथ हैं।
Glowing Skin: अगर आप चेहरे पर चाहती हैं चांदी जैसी चमक तो आज से शुरू कर दें ये योगासन
छापेमारी में इन प्रजातियों के मिले सांप
इस छापेमारी के दौरान पुलिस को स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंह सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप के अलावा सांप का जहर बरामद हुआ है। इन पांच आरोपियों पर केस दर्ज करके गिरफ्तारी के साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस एल्विश यादव के इस गिरोह में शामिल होने को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
एल्विश मांगी गई थी एक करोड़ रुपये फिरोती
बता दें कि कुछ दिन पूर्व एल्विश यादव की ओर से गुरुग्राम में एक केस भी दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धमकी देकर एक करोड़ रुपये फिरोती की मांग की गई है। गुजरात के वडनगर के रहने वाले आरोपी शाकिर मकरानी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे गुरुग्राम लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे एल्विश यादव के लाइफस्टाइल को देखकर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। वह भी करोड़पति बनना चाहता था। यहां सेक्टर-53 में शाकिर के खिलाफ केस दर्ज है।
मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं: एल्विश यादव
इस मामले में आरोपी एल्विश यादव ने वीडियो संदेश जारी करके कहा कि मैं सुबह उठा तो मैनें देखा कि मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही हैं। जितने भी आरोप लगे हैं वे बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं। मैं पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच कराएं। मेरी एक प्रतिशत भी इसमें भागीदारी मिलती है तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। जितने भी इल्जाम है इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।