US illegal immigration Case: करनाल (सच कहूँ न्यूज)। अमेरिका में अवैध अप्रवास को लेकर भारत सरकार सकते में आ गई है। विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister Jaishankar) के आह्वान पर हरियाणा के करनाल में 4 एजेंटों के खिलाफ अप्रवास अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अमेरिका से निर्वासित किए गए 3 व्यक्तियों द्वारा एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके तहत एजेंटों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में अभी आरोपी और शिकायतकर्ताओं की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। Haryana News
रिपोर्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर के हवाले से कहा गया कि अमेरिका में अवैध अप्रवास के खिलाफ निर्वासन प्रक्रिया काफी लंबे समय से चली आ रही है और सरकार इसकी सुनिश्चितता के लिए अमेरिका के साथ सक्रिय रूप से बातचीत भी कर रही है। भारत सरकार चाहती है कि निर्वासित भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार न हो। विदेश मंत्री ने यह बात तब कही जब राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बुधवार को अमेरिकी सैन्य विमान से अमृतसर पहुंचे 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सरकार की आलोचना की। Haryana News