FIR against Delhi CM Atishi: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 सिर पर हैं लेकिन उससे पहले ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने लगा, जिसका आरोप दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर लगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। Delhi News
सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने का आरोप | Delhi News
एक मीडिया रिपोर्ट में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहीं आतिशी पर निजी उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसी आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 जनवरी को चुनाव की घोषणा के बाद कथित तौर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वाहन को आप कार्यालय में चुनाव प्रचार सामग्री पहुंचाते हुए देखा गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस कार्य को राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग माना जाता है।
कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में एक अलग शिकायत दर्ज कराई। आरोपों के बाद, रिटर्निंग आॅफिसर ने पुलिस को दक्षिण-पूर्व मंडल के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे इस मामले में शामिल हैं। Delhi News
Delhi Crime News: दोस्तों ने किया दोस्त के साथ जघन्य अपराध, दिया दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम!