सस्ती लोकप्रियता हथियाने के चक्कर में किया था हनीप्रीत इन्सां के खिलाफ झूठा प्रचार
चंडीगढ़। राखी सावंत के बाद अब उसी की सहेली मरीना कुंवर व पुरुष मॉडल मयूर वर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग एवं हरियाणा के राज्यपाल को लिखित में शिकायत भेजी गई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध वकील मोमेन मलिक द्वारा यह शिकायत बिना किसी ठोस सबूत के हनीप्रीत की छवि को सार्वजनिक रूप से धूमिल करने के संबंध में दी गई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता मोमिन मलिक ने महिला आयोग को शिकायत में कहा कि 22 सितंबर 2017 से मरीना कुंवर और उनके दोस्त व मॉडल मयूर वर्मा लगातार मीडिया में बिना किसी सबूत के सस्ती पब्लिसिटी पाने व अपने कैरियर को फिल्मी जगत में चमकाने व मशहूर होने की नियत से।
अलग-अलग टी.वी. चैनलों के माध्यम से जान-बूझकर इंटरव्यू दिए हैं। जिसमें बदनियत से खुद एक महिला होने के बाद बावजूद बहन हनीप्रीत इन्सां को बदनाम करने की कोशिश की गई है। और ऐसा करने में मरीना का दोस्त मयूर भी अलग-अलग चैनलों में ऐसा ही कर रहा है। इन्होंने अलग-अलग चैनलों के माध्यम से प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत इन्सां पुत्री पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है और बाप-बेटी के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया है। ये मानवाधिकार का बहुत बड़ा हनन है। उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता मोमिन मलिक इससे पहले हनीप्रीत के पूर्व पति विकास गुप्ता एवं अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ भी महिला आयोग को शिकायत कर चुके हैं।