मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर

FIR against famous poet Munawar Rana

लखनऊ। फ्रांस की घटना पर विवादित बयान देने के आरोप में मशहूर शायर और लेखक मुनव्वर राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हजरतगंज कोतवाली के निरीक्षक दीपक पांडे द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा गया है कि राणा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होने फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद भड़की हिंसा और गला काटने की घटना को जायज ठहराया था। एफआईआर में कहा गया है कि यह साक्षात्कार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिससे समाज में वैमनस्यता फैलने और शांति भंग की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुनव्वर राणा के खिलाफ, आईपीसी की धारा 153ए 295ए 298 505 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।